IAS की फ्री कोचिंग के लिए जामिया ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, चेक करें
https://hindi.news18.com/news/career/applications-process-starts-for-free-coaching-for-civil-services-ias-exam-in-jamia-3689309.html
जामिया, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों की तैयारी कराएगा. फ्री कोचिंग में दाखिला प्राप्त करने के लिये उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा.
नई दिल्ली. अगर आप सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन कोचिंग पर होने वाले खर्च को लेकर आप अगर चिंतित हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI), सिविल सेवा परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराता है और इसके लिये जामिया ने योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस फ्री कोचिंग सुविधा में, जामिया ना केवल प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कराता है, बल्कि मुख्य परीक्षा के लिये तैयार करता है. हालांकि यह सुविधा, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और महिलाओं के लिए है.
सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है और 6 सितंबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रहेगी.
आवेदन शुल्क:
फ्री कोचिंग पाने के लिये उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा. इसके लिये एप्लिकेशन फीस के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा.
कितनी सीट:
विश्वविद्यालय इसके जरिये कुल 150 छात्रों की तैयारी कराता है. जिन छात्रों का इसमें एडमिशन होगा, उन्हें रहने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके लिये भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
विज्ञापन
प्रक्रिया:
फ्री कोचिंग का लाभ वही उम्मीदवार उठा पाएंगे, जो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास कर लें. देश के 10 अलग-अलग शहरों में इसकी परीक्षा आयोजित होगी. इसमें दिल्ली, श्रीनगर, गुवाहाटी, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, हैदराबाद और मालापुरम शामिल हैं.
परीक्षा का पैटर्न:
लिखित परीक्षा 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. प्रश्न जनरल स्टडीज से पूछे जाएंगे. इसका परिणाम 30 सितंबर को जारी होगा. लिखित परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिये बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 11 से 22 अक्टूबर के बीच आयोजित हो सकता है. इसका फाइनल रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.